सेवा भारती के सौजन्य में शिक्षिका और किशोरी विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, किशोरियों को सिखाया गया शारीरिक और स्वास्थ्य का महत्व

नोएडा। जुलाई २३, २०२३। राष्ट्रीय स्वयं सेवक की अनुषांगिक संस्था सेवा भारती समाज के वंचितों और पिछड़े लोगों तक अपनी सेवाएं अलग-अलग माध्यमों से पहुंचाती है। सेवा भारती ऐसे कई किशोरी विकास प्रोग्राम चलाती है जिसके जरिए किशोरियों का मानसिक और शारीरिक विकास हो सके और साथ ही उन्हें शक्तिशाली भी बनाया जा सके ताकि वह समाज की बुराइयों से लड़ सकें। नोएडा के सरस्वती शिशु मंदिर के हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षिका प्रशिक्षण और किशोरी विकास पर कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कई लोगों का सानिध्य इन शिक्षिकाओं और किशोरियों को प्राप्त हुआ।
शिक्षा-संस्कार और किशोरी विकास कार्यशाला में शिक्षा और संस्कार के माध्यम से वंचित और अभावग्रस्त बस्तियों में कैसे जगायें राष्ट्र जागरण चेतना, घर में मौजूद खाने से सेवा बस्ती की किशोरियों का कुपोषण से कैसे करे सुरक्षा, लव जिहाद के मकड़जाल से कैसे बचें किशोरियों आदि विषय पर श्री धनिराम जी, क्षेत्र सेवा प्रमुख, अनिल जी क्षेत्र संगठन मंत्री, कैलाश शर्मा जी, प्रांत अध्यक्ष मेरठ प्रांत, विनोद बंसल जी अखिल भारतीय प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद का सानिध्य इन किशोरियों को प्राप्त हुआ।
इस आयोजन में सेवा भारती के चारों सेवा कार्यों का चुनाव किया गया था और इसी के तहत सारे कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के प्रथम भाग में दीप प्रज्वलन के बाद किशोरियों को शारीरिक रूप से सक्षम बने रहने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सेवा भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री अनिल जी ने बच्चियों को योग खेल और प्राणायाम के माध्यम से खुद को कैसे मजबूत करना है यह सिखाया। साथ ही शिक्षिकाओं ने भी अपने ग्रुप्स बनाकर इन बच्चों को खेल आदि खिलाया।
इसके बाद कार्यक्रम के दूसरे चरण में शुरुआत हुई पौष्टिक आहार की जानकारी से। इस बारे में कैलाश हॉस्पिटल से जुड़ी डायटिशियन वंदना राजपूत ने हमारा भोजन कैसा हो इसके विषय में जानकारी दी। कैसे हमें अपनी थाली को अलग-अलग तरह के भोजन से रंगीन बनाना है और किस टाइम क्या और कितना खाना है।


इस कार्यशाला में विश्व हिन्दू परिषद् के अखिल भारतीय प्रवक्ता विनोद बंसल जी ने सेवा बस्ती के क़रीब 100 किशोरियों को लव जिहाद की विस्तृत जानकारी देते हुए ये बताया कि किस तरह से धर्मांतरण के इस खेल में अपनी पहचान छुपा कर आपको फँसाया जा रहा है और इस्लामिक जिहाद के उस फ़रेब वाले जेहाद के अन्तर्गत आपको शिकार बनाया जा रहा है । लव जिहाद की घटनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने बस्ती की किशोरियों को बताया कि लव जिहाद क्या है लव जिहाद से कैसे बचा जा सकता है और लव जिहाद से दूसरों को भी कैसे बचाया जा सकता है । सेवा बस्ती की शिक्षा एवं संस्कार केंद्रों पर शिक्षिकाएं कैसे किशोरियों को इस तरह की घटनाओं से अवगत करवाते हुए लव जिहाद के मकड़जल से उन्हें सचेत कर सकती हैं ,। कार्यशाला में इन सभी बिन्दुओं पर विनोद बंसल जी ने काफी विस्तार से जानकारी दी ।
इसके बाद क्षेत्र सेवा प्रमुख धनीराम ने सेवा भारती के कार्यों के बारे में बताया कि सेवा भारती किस तरह से वंचित और पिछड़ों के लिए काम करता है।
सेवा भारती के मेरठ के प्रांत अध्यक्ष कैलाश शर्मा जी ने बताया कि सेवा बस्ती में शिक्षा और संस्कार केंद्र की क्या अव्यश्कता है कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम गाया गया और इसके बाद यह कार्यक्रम समाप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन नोएडा महानगर के अध्यक्ष अनिता चौधरी ने किया और उनका साथ सुरभि सिंह ने दिया।
इस कार्यक्रम में सेवा भारती के और भी गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें अमृतपाल मधुसूदन दादू नीलम शुक्ला देवांगन, मंजूषा देशमुख और पवन गुप्ता जी हैं ।

Share This Article: