स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा 11 सितंबर, 1893 को संयुक्त राज्य अमेरिका के शिकागो शहर में आयोजित विश्व धर्म संसद में दिए गए ऐतिहासिक भाषण के 130 वर्ष पूरे होने पर 11 सितंबर, 2023 को भारत विकास परिषद्, देशरत्न शाखा सिवान के तत्वावधान में शहर के दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. सौरभ सिंह, उपाध्यक्ष सह महाविद्यालय के अस्पताल प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर सुधांशु शेखर त्रिपाठी, भारत विकास परिषद के सचिव भारत भूषण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्रवन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । रक्तदान शिविर में लोगों ने अपनी इच्छा अनुसार बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। स्वर्णप्राशन शिविर में बच्चों की भी भागीदारी अच्छी संख्या में देखी गई।