विद्यार्थी परिषद ने जारी किया संकल्प पत्र, 5P मॉडल विश्वविद्यालय के गौरव पुनः स्थापित करेगा

पटना (विसंके)। आगामी 29 मार्च को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव होने वाला है। विद्यार्थी परिषद अपनी पूरी ताकत और दमखम से इस चुनावी मैदान में अपने सभी प्रतियाशियों को उतार दिया है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दक्षिण बिहार प्रांत के द्वारा पटना में एक पत्रकार वार्ता आयोजित किया गया। जिसमें पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अभाविप की ओर से जारी संकल्प पत्र की जानकारी को साझा किया।

प्रेस वार्ता में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा प्रान्त मंत्री सुमित सिंह और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अभाविप के पांचो  उम्मीदवार अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी, उपाध्यक्ष शगुन सृजल, महासचिव अंकित कुमार, संयुक्त सचिव रितिक राज, कोषाध्यक्ष ओम जय कुमार उपस्थित हुए।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा की इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एक व्यापक घोषणा पत्र के साथ विद्यार्थियों के बीच जाने का फैसला किया है। जिसे 5P मॉडल पर आधारित किया गया है। प्रवेश, परिसर, पाठ्यक्रम, परीक्षा और परिणाम। इस घोषणा पत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों की भलाई शैक्षणिक गुणवत्ता परिसर की अवसंरचना और समग्र विकास को सुधारना है। 

पटना विश्वविद्यालय और इसके संबंध कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर होनी चाहिए ताकि छात्रों का चयन गुणवत्ता और पारदर्शिता से किया जा सके। विश्वविद्यालय सुरक्षित और भय मुक्त वातावरण हो ताकि छात्रों को पढ़ाई में कोई परेशानी ना हो।

राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा नें कहा की यह घोषणा पत्र पटना विश्वविद्यालय की पूर्व गौरव और धरोहर को पुनः स्थापित करने के लिए हम लोग प्रयास करेंगे। यह घोषणा पत्र पटना विश्वविद्यालय के लगभग 20 हज़ार छात्रों से प्राप्त सुझाव और मतों के आधार पर किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और बुनियादी ढांचे सुधारने छात्रों की भलाई सुनिश्चित करने और हर पहलू में उत्कृष्ट बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य पटना विश्वविद्यालय को एक ऐसा संस्थान बनाना है। जहां छात्र शैक्षणिक और व्यक्तित्व रूप से विकसित हो सके और उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन और समर्थन प्राप्त हो।

Share This Article: