पटना (विसंके), 08 दिसंबर। लघु उद्योग भारती, बिहार प्रदेश इकाई द्वारा एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से चार दिवसीय लघु उद्योग मेला का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया जा रहा है। यह मेला आज से शुरू होकर आगामी 11 दिसंबर तक चलेगा। मेला का उद्घाटन केंद्रीय नवीन एवम नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि के बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि पटना की मेयर सीता साहू, मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी साहू व एमएसएमई कार्यालय पटना के निदेशक प्रदीप कुमार होंगे।
इस मेले में हस्तकरघा, रेडिमेड वस्त्र, घरेलू उपयोग के सामान, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, स्टार्टअप, गृहसज्जा, फूड प्रोसेसिंग, आईटी सेक्टर जैसे कई कंपनी के लगभग 150 स्टॉल लगाये जायेंगे। मेले में देश की तीन महारत्न कंपनी एनटीपीसी, एनएचपीसी, पावरग्रिड कॉरपोरेशन भी भाग ले रहे है। मेले का मुख्य उद्देश्य बिहार में निर्मित वस्तु, गृह उद्योग, कुटीर उद्योग, सूक्ष्म और लघु उद्योग को बाजार उपलब्ध कराना तथा पहचान दिलाना है।
मेले में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई उद्यमियों से संबंधित कई विषयों पर सेमिनार का आयोजन भी किया जायेगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें कई प्रसिद्ध कलाकार नृत्य, गायन और कवि सम्मेलन प्रस्तुत करेंगे।
मेला का समापन समारोह 11 दिसंबर को होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर होंगे। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और सूबे के उद्योग मंत्री समीर महासेठ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।