पटना (विसंके)। सात सूत्री मांगों के समर्थन में एलआईसी प्रबंधन के खिलाफ आयोजित दो दिवसीय भूख हड़ताल का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। पटना स्थित एलआईसी के जोनल कार्यालय के समक्ष भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय जीवन बीमा निगम दैनिक मजदूर कर्मचारी संघ द्वारा आहूत आंदोलनात्मक कार्यक्रम के दूसरे दिन मजदूरों ने जोनल कार्यालय स्थित परिसर में भूख हड़ताल किया।
एलआईसी में काम करने वाले दैनिक मजदूरों ने कहा कि फरवरी 2020 में अनियमितता पूर्ण ढंग से उन्हें हटाए गया है जो गलत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद ने कहा कि दैनिक मजदूरों को काम पर वापस लेने, कोरोनावायरस कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा पर बहाल करने, दैनिक मजदूरों की सेवा को नियमित करने आदि 7 सूत्री मांगों को एलआईसी प्रबंधन जल्द पूरा कर मजदूरों को न्याय दिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो संघ आने वाले दिनों में बड़ा जन आन्दोलन करेगा।
इस अवसर पर संघ के महामंत्री रामप्रसाद, बीएनपी श्रीवास्तव, झूलन जमादार, मदन कुमार, पिंटू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र राम, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, किशोर कुमार, राजेश कुमार सहित कई मजदूर मौजूद रहे।