पटना, 27 दिसंबर। विद्या भारती दक्षिण बिहार, प्रेमकुंज विंध्यवासिनी, कदम कुआं पटना के सभागार में आज क्षेत्रीय संगठन मंत्री ब्रह्मा जी राव के द्वारा जिला केंद्रों के प्रवास के पश्चात पटना में हुआ। विद्या भारती के सभागार में समीक्षा बैठक का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गाय।
समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर को प्रत्येक जिला केंद्रों पर आदर्श, प्रभावी एवं सशक्त बनाना होगा। ताकि व्यवहारिक एवं धार्मिक आदि क्षेत्रों में सामाजिक परिवर्तन हो सके। इसके लिए सशक्त जिला टोली, कर्मठ, सक्रिय एवं निष्ठावान कार्यकर्ता का निर्माण करना होगा। समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में आगे लाने हेतु मातृ भारती का गठन करने पर बल ने की जरूरत है।

इनका सम्मान दिलीप झा क्षेत्रीय सचिव विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र, गोपेश कुमार घोष प्रदेश सचिव भारतीय शिक्षा समिति बिहार एवं सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने किया। आज से शुरु तीन दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता बैठक में वर्ष भर की शिक्षण कार्य योजना बनाई जाएगी।