पूर्णिया (विसंके)। जब जब समर्पण की बात आती है तब तब राम अवतार त्यागी की एक कविता याद आती है जो पहले के पाठ्यक्रमों में शामिल थी। तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित, चाहता हूं मातृभू तुझको अभी कुछ और भी दूं।
कई बार ऐसे लोगों से भेंट हो जाती है जो इस कविता को चरितार्थ करते हैं दिखाई देते हैं। आज राम मंदिर का अभियान चल रहा था और उस क्रम में हम सब विद्या विहार के संस्थापक श्री रमेश मिश्रा जी जो राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति बिहार के माननीय सदस्य भी हैं के पास पहुंचे तो उनका यही समर्पण भाव सामने आ गया। उन्होंने अपने पुत्र द्वय राजेश मिश्रा और ब्रजेश मिश्रा संग न सिर्फ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया बल्कि बड़ी प्रसन्नता के साथ श्री राम जन्मभूमि के कार्यकर्ताओं को डेढ़ लाख रुपए की राशि (चेक) प्रदान की।