पश्चिम चम्पारण, 7 फरवरी। पश्चिम चम्पारण के महावीरपुर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर अपने स्थापना काल के 14 वर्ष पश्चात पहली बार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर भैया-बहनो ( छात्र-छात्राओं ) ने कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमे जल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित लघु नाटक बहुत प्रेरणास्पद था। वहीँ महाराणा प्रताप की वीरता व भामा साह के त्याग को भी मंच के माध्यम से जीवंत कर दिया गया।
मुख्य अतिथि लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव श्री दिलीप कुमार झा ने कहा कि मुझे गर्व है कि इस विद्यालय में 600 बच्चे पढ़ते है, समाज का इतना विश्वास हमने जीता है। बच्चो में असीम संभावना छिपी है इसे निखारने का अवसर इन कार्यक्रम के माध्यम से दिया जाना चाहिए।