नरकटियागंज, 28 नवंबर। नगर के पुरानी बाजार स्थित गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी ने कहा कि विद्यालय के भैया/बहनों ने उड़ीसा के कटक में विद्या भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल होकर विद्यालय के साथ नगर व जिले का नाम रोशन किया। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से 750 भैया/बहनों ने भाग लिया था। प्रधानाचार्यने कहा कि विद्यालय के स्थापना काल से अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।