किशनगंज,17अक्टूबर। किशनगंज जिले में बुधवार को स्थानीय वनवासी समाज अपने पारंपरिक वेष -भूषा में लोक नृत्य करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर भ्रमण कर जिलावासियों सहित देशवाशियों को भी दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। लोगों ने भी शहर भ्रमण के दौरान पारंपरिक वेष-भूषा में उनके लोक नृत्य का आनंद उठाते हुए बधाई स्वरूप आर्थिक मदद भी दिए। खुशी से झुमते- गाते वनवासी समाज ने भी अपने पारंपरिक भाषा में लोगों को आशीष दिया। बड़ी संख्या में जिले के वनवासी समाज अपने अलग -अलग टोलियों में नगर के पूजा- पंडाल का भी भ्रमण किया। वनवासी समाज मां दुर्गा के प्रति अपने आस्था का अनोखा रिवाज कोई नई तो हर वर्ष इसी प्रकार प्रदर्शन से लोगों को का मन मोहते चले आ रहें हैं ।लोगों ने भी माना कि आज हम भले ही आधुनिक दौर में बदल चुके हैं लेकिन हमारे पूर्वजों का याद जरूर इस पूजा- पर्व के अवसर पर ताजा करने में बड़ा योगदान इस समाज का है। वास्तविकता तो यह भी है इस समाज के लोगों के लोक नृत्य परंपरा से सभी समुदायों के लोग प्रभावित दीख रहें थे। इनके पारंपरिक नृत्य लोगों में मूक सद्भावना का भी संदेश दे रहें थे।
हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध