देश को जानने समझने वाला व्यक्ति ही देश की सेवा अच्छी तरह से कर सकता है। उक्त बाते 2018 के यूपीएससी परीक्षा में 244 वाँ रैंक पाकर जिला एवं विद्यालय का मान बढ़ाने वाले अभिषेक कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता ही मेरे गुरु हैं। पिताजी का उपरोक्त आदर्श वाक्य ही यूपीएससी की परीक्षा में सफलता दिलायी। पढ़ाई के दिनों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार आचार्यजी ने कहा था कि ‘कुछ काम करो, कुछ काम करो, जग में रह कर कुछ नाम करो’ वाक्य आज भी मुझे याद है।
इसके पूर्व वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में सम्मान समारोह आयोजित कर अभिषेक कुमार सिंह को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सह सचिव प्रकाश चन्द्र जायसवाल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अमरनाथ केशरी, समाज सेवी कौशल किशोर पाठक, बालिका परिसर की प्रधानाचार्या सह क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका कीर्ति रश्मि ने वंदना सभा में दीप-प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। अभिषेक का पैतृक गांव सूर्यगढा़ प्रखंड के किरणपुर पंचायत अंतर्गत ऋषि पहाड़पुर है। आपको बताते चले कि बीते वर्ष पूर्णिया के समीर सौरव ने भी 142 वां स्थान प्राप्त कर विद्या भारती का नाम ऊँचा किया था।