-संजीव कुमार
पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत पहाड़पुर मुहल्ले में जेहादियों ने लव जिहाद में असफल होने पर मंदिर को ही क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्मादियों की एक भीड़ ने पीड़ित दलित लड़की के साथ मारपीट की और कपड़े भी फाड़ डाले। यह घटना 30 जुलाई को रात्रि 08 बजे घटी थी। मंदिर को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
दहशत में अनिशाबाद, पहाड़पुर के हिन्दू, लव जिहाद में असफल होने पर मो. सोनू के परिजनों ने युवती को मार कर किया जख्मी। स्थानीय देवी मंदिर का ताला तोड़कर जेहादियों ने मूर्तियों को किया खंडित।@editorvskbharat @KumaarSaagar pic.twitter.com/cUPvWMWEQu
— VISHWA SAMVAD KENDRA, BIHAR (@vskbihar) August 2, 2022
घटना के प्रत्यक्षदर्शी विजय कुमार के अनुसार 30 जुलाई को रात्रि में करीब 07 बजकर 15 मिनट पर 100 की संख्या में अधिक जिहादी पहाड़पुर स्थित देवी स्थान पर हमला बोल दिया। सबके हाथों में कोई न कोई हथियार था। तलवार, हॉकी, लाठी, ईंट-पत्थर से लैस इस भीड़ के अप्रत्याशित हमलें से स्थानीय लोग हतप्रभ हो गये। आधा घंटा तक इनलोगों ने उत्पात मचाया। दुर्गा जी के वाहन सिंह के पुंछ को पैर से मारकर तोड़ डाला। प्रवेश द्वार पर लगे गणेश जी के टाइल्स को भी तोड़ दिया। मंदिर पर लगातार पथराव किया। प्रशासन को आने में विलंब हुआ तो स्थानीय लोगों ने स्वयं प्रतिकार करना शुरू किया। इसके बाद जिहादी भाग गये। इनमें से कुछ जिहादियों ने एक दलित अल्प व्यस्क लड़की के घर पर हमला बोल दिया।
इसी मोहल्ले के रहने वाली नीतू कुमारी के घर पर 08 बजे हमला बोला गया। हमलावर लगभग 30 की संख्या में थे। इनमें मो॰ शाहरूख खान, मो॰ तालीम और मो॰ साहिल के साथ इनके पिता मो॰ गुड्डू और इनकी माता शकीला खातून भी थी। मो॰ शाहरूख ने नीतू के ऊपर हमला करते हुए उसका कपड़ा फाड़ दिया। तालीम ने नाखुन से उसका सीना छील दिया। इन तीनों लड़कों ने नीतू के साथ जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया। बाल पकड़कर बाहर तक घसीटा। इस क्रम में लड़की को गंभीर चोट आयी। बाहर की स्थिति तो और भी खौफनाक थी। बाहर 20 से 25 अज्ञात व्यक्ति घर को चारों तरफ से घेरे हुए थे। घर के ऊपर पथराव किया जा रहा था। छोटे भाई राजन कुमार के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की गई। ये लोग गाली देते हुए कह रहे थे, “……ली, तुम्हारी इतनी औकात“। अगर उनका बेटा नहीं मिला तो उसका अंजाम काफी बुरा होगा। वे लोग जाते समय कीमती जेवरात एवं पैसा भी लेकर चले गए। उन लोगों के द्वारा किए गए हमले से घर, बाइक, सामान इत्यादि क्षतिग्रस्त हो गया।
#पटना के अनीसाबाद स्थित #पहाड़पुर में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास। शनिवार देर रात सैकड़ों की संख्या में आए जेहादियों ने मंदिर का ताला तोड़कर प्रतिमाओं को किया खंडित।@Sanjeevjournal @editorvskbharat @VHPDigital @News18Bihar https://t.co/PQypN4zQjG pic.twitter.com/2S8JpREQ0Z
— VISHWA SAMVAD KENDRA, BIHAR (@vskbihar) July 31, 2022
दरअसल इस घटना के मूल में मो॰ सोनू उर्फ बॉबी द्वारा अपहरण का एक झूठा केस था। लगभग 1 वर्ष पूर्व नीतू लव जिहादियों के झांसे में पड़ गई थी। 9 महीनें पहले उसने बॉबी के साथ कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। नीतू के परिजनों को लव जिहाद और उसका अंजाम पता था। जब शादी के बाद नीतू का जबरन धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा था तो वह वहाँ से किसी तरह भाग निकलने में सफल रही। घर आने पर परिजनों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी। इसकी भनक बॉबी उर्फ मो॰ सोनू को लग गई। पहले तो उसने अपने स्तर से सभी प्रयास किया कि किसी तरह लड़की की शादी अन्यत्र न हो लेकिन अपने प्रयास में असफल होने पर उसने अपने आकाओं से बात की। बॉबी ने अपहरण की झूठी अफवाह उड़ाई। इस संबंध मंे गर्दनीबाग थानें में प्राथमिकी दर्ज कराकर लड़की के घर और पहाड़पुर मंदिर पर हमला बोल दिया। जब यह मामला थोड़ा तुल पकड़ने लगा तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज की। बॉबी के नये नंबर का लोकेशन दानापुर स्टेशन के समीप मिला और पुलिस ने 30 जुलाई को दानापुर स्टेशन स्थित ऑटो स्टैंड से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले मंे लड़की के घर पर हमला करने वाले अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गर्दनीबाग थाना से प्राप्त सूचना के अनुसार मंदिर क्षतिग्रस्त करने के मामले में 15 नामजद एवं 100 अज्ञात जिहादियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, लेकिन मंदिर पर हुए हमले के अभियुक्त जिहादी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।