मुंगेर, 12 अक्टूबर। विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंगदल दक्षिण बिहार के मुंगेर एवं बाँका जिला द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर संयुक्त रूप से दस दिनों का सेवा शिविर सिद्धपीठ तेलड़िहा दुर्गा मंदिर तारापुर मुंगेर में आयोजित किया गया।
इस शिविर में जल सेवा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है, आपको बता दे कि सिद्धपीठ में लगभग दस दिन में लगभग पांच लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते है.
इस शिविर का उद्धघाटन आरएसएस के मुंगेर जिला कार्यवाह सुबोध जी, धर्मजागरण जिला प्रमुख चंद्रशेखर विष्णु जी, बजरंगदल के प्रांत संयोजक रजनीश कुमार, बजरंगदल के विभाग संयोजक ठाकुर फनिस्वर जी, मुंगेर जिला मंत्री चंद्रशेखर जी, बाँका जिला सह मंत्री रोहित जी एवं मुंगेर और बाँका के अर्ध सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।