पटना, 20 अगस्त। भारतीय शिक्षा समिति, बिहार के तत्वाधान में एक दिवसीय विभागीय समिति सम्मेलन (नालंदा एवं पटना विभाग) पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर हसनपुर राजगीर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुरुआत भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद तथा पटना विभाग के विभाग निरीक्षक माननीय वीरेंद्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन सह विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के पूजन वंदन के साथ प्रारंभ हुआ।
उसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश जी ने मंचस्थ पदाधिकारियों का परिचय करवाया, जबकि मंच का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर के उप प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने किया।
विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के प्रबोधन वर्ग की रूपरेखा व उपादेयता को वीरेंद्र कुमार विभाग प्रमुख पटना के द्वारा रखा गया । इस प्रबोधन वर्ग में प्रदेश सचिव सहित अन्य विद्वानों अपनी-अपनी अनुभव से अवगत कराया जिससे विद्यालय का उत्तरोत्तर विकास हो सके।