हमारा मन, बुद्धि और विवेक हमें लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करता है। हम जैसा सोचते और परिश्रम करते हैं, सफलता हमें उसी के अनुरुप मिलती है। लक्ष्य में विकल्प का स्थान नहीं होना चाहिए। महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। सभी का लक्ष्य देश का कल्याण और गौरव को बढ़ाना है। उक्त बातें सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में कक्षा दसवीं और बारहवीं के सी0बी0एस0ई0 परीक्षा परिणाम के बाद छात्र-छात्राओं को पुरस्कार सह सम्मान समारोह में भारती शिक्षा समिति, बिहार के सह सचिव प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि विद्या भारती की कार्यशैली एवं आध्यात्मिक वातावरण छात्र-छात्राओं के प्रगति में सहायक है।
विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अमरनाथ केशरी ने कहा कि जीवन में अनुशासन, पढ़ाई के प्रति सच्ची निष्ठा और लगन से सफलता अवश्य मिलती है। हमारे छात्र-छात्रा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अच्छा कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रौशन कर रहें हैं।
सभी उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदेश सह सचिव प्रकाश चन्द्र जायसवाल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अमरनाथ केशरी, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका कीर्ति रष्मि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर भैया-बहन, उनके अभिभावक एवं समस्त आचार्य उपस्थित थे।
सी0बी0एस0ई0 2019 में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त भैया-बहनों का परीक्षा परिणाम