नौबतपुर (पटना), 04 फरवरी। नौबतपुर स्थित स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के दौरान लगभग 434 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षणकिया गया। उक्त जानकारी नौबतपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य राकेश कुमार मिश्र ने दिया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के लगभग सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार, डॉ. ललन प्रसाद सहित अन्य की उपस्थिति रही।