बिहार सरकार द्वारा राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतिगिता का आयोजन विगत 26, 27 और 28 जुलाई को पाटलिपुत्र कंपलेक्स, पटना में किया गया था। प्रतिगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू के 6 छात्र-छात्राओं में भाग लिया जिसमे 4 छात्रा ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर 9 मेडल प्राप्त किया।
सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रा को विद्यालय प्रबंध कारिणी के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष केवल कुमार, सदस्य शशिभूषण प्रसाद ने सम्मानित किया।
ओमप्रकाश गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधार्थी अपना लक्ष्य निश्चित करें और परिश्रम करके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करें। सम्मानित खिलाड़ी में निशु कुमारी, चांदनी कुमारी, मोहिनी कुमारी अनामिका आर्य शामिल है।