सरस्वती शिशु मंदिर बख्तियारपुर की और से सुभाषचंद्र बोस और भारत माँ की झांकी निकाली गई। जिसमें विद्यालय समिति के अध्क्षय रामीश्वर जी, प्रधानाचार्य रमाकांत जी, और बबलू जी दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किये।
छात्र हर्षित आनंद सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिरूप में थे तथा छात्रा नीलाक्षी भारती माँ बनी थी। कार्यक्रम में सभी आचार्य बन्धु भगिनी थे।