प्रयोगिक परीक्षा के नाम पर छात्र-छात्राओं से रुपया लेने विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, शेरघाटी के कार्यकर्ताओं ने एस.एम.एस.जी. कॉलेज में प्राचार्य का पुतला दहन किया गया।
विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रंजन कुमार ने बताया कि कॉलेज में प्रयोगिक परीक्षा के नाम पर प्राचार्य के मिली भगत से बिना रसीद के 200-200 रुपया प्रति छात्र से लिया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर प्राचार्य द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग करते हुए छात्रों से दुर्व्यवहार किया गया। जब छात्र-छात्राओं ने पैसा देने से मना किया तो वहां के शिक्षक के द्वारा उन्हें डराया साथ ही शिक्षको के द्वारा गाली गलौज करते हुए कहा कि पैसा दो नही देने पर प्रयोगिक परीक्षा में नम्बर नहीं दिया जायेगा साथ ही फेल करने की धमकी भी दी गई.
मौके पर विद्यार्थी परिषद के अमित कुमार, सूरज कुमार, आर्यन, बिटू कुमार सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, आँचल कुमार, नीतिश कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।