बेगूसराय, 24 मार्च। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की बेगूसराय इकाई द्वारा पटेल चौक स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता प्रेस वार्त की गई। इस मौके पर विभाग संयोजक अजय कुमार ने कहा कि 26 मार्च को रामनवमी के शुभ अवसर पर बेगूसराय शहर में शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है जो जी.डी कॉलेज से प्रारंभ होते हुए नौलखा मंदिर में जाकर समाप्त होगी. शोभा यात्रा का संयोजक सत्यजीत सिंह को बनाया गया है।
वही सहसंयोजक अजय कुमार एवं रणधीर गुप्ता कन्हैया कुमार ने कहा क कि शोभा यात्रा के माध्यम से छात्रों एवं युवाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पदचिन्ह पर चलने का आह्वान किया जाएगा इसमें हजारों की संख्या में छात्र भाग लेंगे इस मौके पर राष्ट्रीय
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, विभाग संयोजक अजय कुमार, जिला संयोजक कन्हैया कुमार, समाज सेवी रणधीर गुप्ता, सत्यजीत सिंह, जी.डी. कॉलेज सचिव राहुल कुमार सोनी, मंझौल नगर मंत्री सत्यम कुमार, जी.डी कॉलेज पूर्व अध्यक्ष शिवम कुमार, नगर मंत्री घनश्याम देव, सत्यम कुमार, आलोक कुमार, छोटू कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।