मधेपुरा, 20 मई। सरस्वती विद्या मंदिर के भैया/बहन के सर्वांगीण विकास हेतु एक दिवसीय विभाग स्तरीय बैठक का आयोजन मधेपुरा, बिहारीगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया।
बैठक में विद्यालय और भैया/बहन के सर्वांगीण विकास के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया और समस्या के समाधान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह-सचिव नकुल कुमार शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में विभाग के प्रधानाचार्यगण, कोशी विभाग के विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा, विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार झा एवं विद्यालय के आचार्यगण व कर्मचारीगण मौजूद थे।