मुंगेर, 28 जनवरी। खसरा एक जानलेवा बीमारी है, इसके कारण निमोनिया एवं अन्य घातक बीमारियाँ हो सकती हैं, वहीं रुबैला के संक्रमण से अंधापन, बहरापन, कमजोर दिमाग एवं जन्मजात दिल की बीमारियाँ भी हो सकती है। उक्त बातें सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुंगेर के चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा। चिकित्सा पदाधिकारी ने इन बीमारियों से बचने के लिए खसरा-रुबैला का टीका लगवाने की सलाह भी दिया।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। छात्र स्वस्थ रहें इसके लिए अभिभावकों से टीकाकरण में सहयोग करने का भी आग्रह किया। दस माह से पंद्रह वर्ष तक के कुल पंद्रह सौ छात्र-छात्राओं को टीका दिया गया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य उज्ज्वल किषोर, सिन्हा, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका कीर्ति रश्मि, विद्यालय के स्वास्थ्य विभाग के डा. नंदकिशोर मधुकर सहित विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित थे।