नौबतपुर, 19 फरवरी. स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर नौबतपुर के द्वारा समाज को दिशा देने वाले प्रेरणा स्रोत संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर महाराजगंज गांव में संत रविदास एवं भारत माता के आकर्षक झांकी के साथ साथ घोष दल के नेतृत्व में पथ संचलन भी किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी अमरेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार और उपस्थित लोगों ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण का किया. कार्यक्रम में संत रविदास के व्यक्तित्व पर कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया गया.
समाजसेवी अमरेश कुमार ने कहा कि संत रविदास से हम सबों को प्रेरणा लेना चाहिए और उनके बताये मार्ग पर हमें ईमानदारी से चलते रहना चाहिए. पथ संचलन के क्रम में सभी घरों के छत से पथ संचालनकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था.
समाजसेवी अमरेश कुमार ने सभी छात्र छात्राओं के साथ आमजन के लिए भोजन की व्यवस्था किया. साथ ही सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अमरेश कुमार द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया.