पटना, 28 जुलाई : संस्कार भारती, पटना के द्वारा विश्व संवाद केंद्र, पटना में नटराज पूजन एवं कला गुरु के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम शर्मा, वरिष्ठ चित्रकार एवं प्रान्त के महामंत्री आनन्द प्रकाश (रौशन) के द्वारा किया गया.
इस मौके पर कला जगत के महान विभूतियों को संस्कार भारती के द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के संयोजक रुपेश रंजन सिन्हा ने सभी गुरुओं का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.
सम्मानित होने वाले कलाकार
नाम – कला क्षेत्र
1.शंभू प्रसाद सिंह – साहित्य
2.राजीव रंजन श्रीवास्तव – नाट्य
3.राजेन्द्र प्रसाद मंजुल – चित्रकला
4.रिता दास – संगीत
5.पंडित शिव जी निश्र – नृत्य
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार झा, राजीव रंजन, अमित रंजन, सहित कई लोगों ने अपना योगदान दिया.