संस्कार भारती 25 मई तक इकाई की सदस्यता पूर्ण करेगी. उक्त बातें पटना नगर इकाई के मंत्री संगठन रुपेश रंजन सिन्हा ने पटना नगर इकाई की बैठक में कहा. अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि जून और जुलाई माह में इकाई स्तर पर कला उत्सव का आयोजन एवं पटना के कला गुरुओं का सम्मान समारोह होना है.
भारतीय नृत्य कला मन्दिर परिसर में आयोजित इस बैठक में दक्षिण बिहार प्रांत के महामंत्री रोशन जी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाए एवं विद्यालय स्तर पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को एवं कलाकारों को संस्कार भारती से जोड़ा जाए.