हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य पर संस्कार भारती की मुंगेर इकाई द्वारा एक हजार डायरी निःशुल्क वितरण की योजना है. संस्कार भारती के संगठन मंत्री सजाय पोद्दार ने बताया कि 5 अप्रैल को वर्ष प्रतिप्रदा के शुभ अवसर पर डायरी का विमोचन किया जायेगा. इसके साथ ही इस अवसर पर कला जगत के 10 दिवगंत को संस्कार भारती द्वारा सम्मानित का भी कार्यक्रम है एवं अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना है.