संस्कार भारती मुंगेर के तत्वावधान में जन्माष्टमी के अवसर पर आकर्षक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा का आरंभ कोतवाली थाना अध्यक्ष रोहित कुमार के द्वारा किया गया. शोभा यात्रा रामलीला मैदान दुर्गा स्थान से प्रारंभ हुई जिसमे लगभग 280 बच्चे कृष्णा, राधा, सुदामा और बासुदेव का रूप धारण कर यात्रा में भाग लिया. शोभा यात्रा में हुनर सोसाइटी की छात्राएं गोपियों का रूप धारण कर रास्ते भर डंडिया नृत्य प्रस्तुति करती रही. श्रीकृष्ण की इस मण्डली का पुरे नगर में जोरदार स्वागत किया गया
कार्यक्रम के दुसरे चरण में नगर भवन के प्रांगण में बाल कलाकारों की आरती की गई. आरती के पश्चात सभी प्रतिभागियों को निर्मल जालान, संदीप भगत, कौशल पाठक के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जन्माष्टमी के अवसर पर संस्कार भारती की बक्सर इकाई, औरंगाबाद इकाई, पाटलिपुत्र इकाई द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गए.