मुंगेर, 7 दिसंबर। संस्कार भारती की मुंगेर इकाई द्वारा में पिछले दिनों शहर के धार्मिक व पर्यटन स्थल सीता कुंड में परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संस्कार, संस्कृति व परिवार के महत्व पर अमूल्य विचारों के रसपान का एक अद्भुत संयोग बना। पारिवारिक परिचय, बौद्धिक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लकी ड्रा के माध्यम से 20 लोगों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में संस्कार भारती में प्रांतीय मंत्री संगठन संजय कुमार पोद्दार, प्रांतीय मातृशक्ति संयोजिका संगीता कुमारी, विभाग संयोजक कौशल किशोर पाठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री इन्द्रनारायण इत्यादि कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।