पूर्णिया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरुपूजनोत्सव सह समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्णिया के थाना चौक, माधव कोठी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तर बिहार के दर्जनों स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर स्वेच्छा पूर्वक गुरु दक्षिणा समर्पित किया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक राकेश कुमार ने कहा कि संघ ने भगवा ध्वज को गुरु माना है। गुरु के प्रति समर्पण हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि भगवा ध्वज शौर्य, त्याग, बलिदान, पवित्रता, धर्म, न्याय, जीवन के साथ विकास का भी प्रतीक है। जब सूर्योदय होता है, उसका रंग भगवा ध्वज की तरह होता है और सूर्य से हमें जीवन मिलता है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज प्रणाम के साथ हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ध्वज को गुरु मानते हुए गुरु दक्षिणा समर्पित की।
मौके पर विभाग कार्यवाह संजीत कुमार, आरोग्य भारती के सह प्रांत संयोजक डॉ. संजीव कुमार, राजीव श्रीवास्तव, धर्म जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारी सीए राजीव श्रीवास्तव सहित विभिन्न अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
