पटना, 15 फरवरी। जम्मू-काश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए कायराना आतंकी हमले की हम घोर निंदा करते हैं उक्त बाते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने कही. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर कसते हुए शिकंजे की बौखलाहट और निराशा ही इस घटना से साफ दिखाई देती है। सरकार इस घटना के दोषियों पर शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संकट की इस घड़ी में सेना और सरकार के साथ है। हम शहीद जवानों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।