समस्तीपुर, 15 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समस्तीपुर जिला की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक आदित्य कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से इकाई पुनर्गठन, छात्र नेता सम्मान समारोह एवं मतदाता जागरूकता अभियान पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्त सह संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार ने कहा कि परिषद् के कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच जाकर मतदान के लिए जागरूक करें। आगे उन्होंने कहा कि NOTA देश सहित के लिए सही नहीं है। हमें सही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए।
वही प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. शारदा सिन्हा ने कहा कि छात्र नेता सम्मान समारोह में अधिक से अधिक छात्रों की सहभागिता जरूरी है। इस बैठक में कुणाल यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।