सहरसा, 2 नवंबर। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कॉलेजों में इन दिनों कोहराम मचा हुआ है। सहरसा जिला के दो कॉलेजों में संविदा पर बहाल हुए कर्मचारियों के अंदरुनी हस्तक्षेप से छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह जानकारी एम.एल.टी कॉलेज अध्यक्ष सागर कुमार, आर.एम कॉलेज अध्यक्ष सत्यम आनंद ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिलकर ज्ञापन देकर व्यक्त किया। और परेशान छात्र-छात्राओं की समस्याओं से भी अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में एम.एल.टी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सागर कुमार, आर.एम कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यम आनंद, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक लुकमान अली, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मधेपुरा जिला संयोजक रंजन यादव आदि मौजूद थे ।