पटना 23 जनवरी। आज सुभाष चन्द्र बोस जी के जयंती के अवसर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पटना महानगर के विजय निकेतन, राजेंद्र नगर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 42 महाविद्यालयीन छात्रों रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पटना विभाग के विभाग प्रचारक अंजनी कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन बराबर होती रहनी चाहिए ताकि समाज में जागरूकता लायी जा सके और जरूरत पड़ने पर लोगों को आसानी से रक्त उपलब्ध करायी जा सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ मोहन सिंह, महानगर कार्यवाह चक्रधर जी, शारीरिक प्रमुख विकास, बौद्धिक प्रमुख ज्ञानेन्द्र प्रिंस सहित कई स्वयंसेवक बंधुओं ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।