रतलाम,23 जनवरी : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम कमेड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला घोष प्रमुख संजय पाटीदार के 36 वर्षीय भाई हिम्मत पाटीदार (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व मंडल कार्यवाह की हत्या कर दी गई। बुधवार को उसका शव खेत पर मिला। हमलावरों ने गला रेतकर हिम्मत की हत्या करने के बाद में उसका चेहरा जला दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना भी इस दौरान मौके पर पहुंच गए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम प्रदीप शर्मा ने बताया कि ग्राम कमेड़ निवासी हिम्मत पाटीदार की लाश बुधवार को उसके खेत पर पड़ी मिली। हिम्मत मंगलवार रात खेत पर गया था। बुधवार सुबह परिजनों को वह मृत पड़ा मिला। सूचना मिलने पर बिलपांक पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम हेतु भिजवाया। घटनास्थल से पुलिस को एक टार्च मिली, जबकि हिम्मत की मोटरसाइकिल शव से 10 मीटर दूरी पर पड़ी थी। एएसपी शर्मा के अनुसार मामले के हर पहलु की जांच की जा रही है। मामला जघन्य हत्या का है, लेकिन इसके कारणों का खुलासा नही हुआ है। पुलिस को कुछ सुराग मिले है, जिनसे जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।