दिल्ली ( विसंके). दिल्ली के चांदनी चौक में प्रशासन द्वारा लोगों के विरोध के बावजूद तोड़े गए (जनवरी में) 50 साल पुराने मंदिर के स्थान पर स्थानीय लोगों ने रातभर में फिर से हनुमान मंदिर बना दिया. मंदिर में हनुमान जी की वही मूर्ति रखी गई है जो पहले वाले मंदिर में थी.
स्थानीय लोगों ने मिलकर बृहस्पतिवार रातभर में स्टील और लोहे से दूसरा हनुमान मंदिर बना दिया है. सुबह मंदिर पहुंचे लोगों ने पहले तो दर्शन किए फिर जय श्रीराम और बजरंग बली के नारे भी लगाए.
हनुमान मंदिर के महंत पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि सुबह चार बजे एक फोन आया कि आरती करने आ जाओ. मैं यहां पहुंचा तो मंदिर बना हुआ था. सुबह पांच बजे हमने आरती की. किन लोगों ने बनाया? मूर्ति कौन लेकर आया? इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.
शुक्रवार शाम को सात बजे हनुमान चालीसा का पाठ होगा और हनुमान आरती होगी. वहीं, शनिवार सुबह सुंदरकांड का पाठ होगा और भंडारा किया जाएगा.