पटना, 30 जनवरी। बिहार प्रदेश मध्याह्न भोजन कर्मचारी रसोइया संघ द्वारा पटना में आक्रोश मार्च निकाला. रसोइया संघ के अध्यक्ष सुदीना देवी ने राज्य सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए 18 सूत्री मांग को बिहार सरकार से पूरा करने की मांग किया. उन्होंने कहा कि कई महीनो से रसोइया संघ की तरफ से 10 माह की जगह 12 माह का मानदेय भुगतान करने की मांग किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं तब तक आन्दोलन चलता रहेगा. 2 फ़रवरी को बेगुसराय जिले के सभी सरकारी स्कूल में रसोइया चक्का जाम करेगी.
बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति के निदेशक विनोद कुमार सिंह के तरफ से जारी पत्र में साफ़ अक्षरों में लिखा गया है, अगर सह सहायक हड़ताल से कार्य पर वापस नहीं आते हैं तो उन्हें कार्य से हटाते हुए नए सह सहायक का चयन किया जायेगा.