किशनगंज, 20 नवम्बर। किशनगंज स्थित गौशाला प्रांगण में विश्व हिन्दु परिषद् द्वारा आगामी 24 नवम्बर को धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा। राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर यह धर्म सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के हजारों राम भक्त शामिल होंगे।
यह जानकारी विहिप के जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने सोमवार देर रात को दी। उन्होंने कहा कि विहिप के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेन्द कुमार विमल, अशोक श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी इस धर्म सभा में सम्मलित होंगे।