पूर्णिया, 23 अक्टूबर। राम मंदिर के निर्माण में हो रहे देरी को लेकर विश्व हिंदू परिषद् की विभाग स्तरीय बैठक पूर्णिया के थाना चौक स्थित संघ कार्यालय में हुई। जिसमें पूज्य संतो के दिये गए आदेश, राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर, सांसद में कानून बनाने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपने के कार्य को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार ने की। बैठक में बिहार के सभी जिलो में केंद्र सरकार पर सांसद में कानून बनाकर अयोध्या में राममंदिर का भव्य निर्माण करने की माँग के लिये जनसभा कर अपने-अपने सांसद को ज्ञापन सौपने का निर्णय हुआ।
बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिये अबतक हुए संघर्षो पर विस्तृत चर्चा पूर्णिया के प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख जवाहर झा एवं प्रान्त सह कोषाधयझ बिनोद कुमार लाठ ने की। जबकि प्रान्त कार्यकरणी सदस्य अमरनाथ सिंह ने कार्यक्रम में अपने विचार दिए।
बैठक में मुख्य रूप से अररिया एवं पूर्णिया जिले के कई प्रखंडो के कार्यकर्ता जिनमें प्रान्त धर्म प्रसार उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, जिला सहमंत्री मनीष कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार लाठ, जिला उपाध्यक्ष ब्रज भूषण, जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, विकाश शर्मा, उद्यान्द मिश्र, मुकेश कुमार, मनजीत झा, सौरव यादव, चन्दन कुमार, विकाश आदित्य, अररिया विहिप अध्यक्ष शिव सुन्दर भारती, पंकज राय, पपू पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।