सीवान, 25 दिसंबर। भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर सीवान सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदाताओं का सेवाभावी संस्था “रक्तवीर सिवान” सीवान इकाई के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर तीस रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीवान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश सिंह, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, पत्रकार नवीन सिंह परमार व आदर्श कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।
इस मौके पर रक्तवीर के सदस्य आर .जे. राणा, डाक्टर सुधीर कुमार, इम्तियाज खान, कुमार गौरव, सरोज राम, विनोद कुमार प्रसाद सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।