लघु उद्योग भारती के कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को रक्त श्रद्दांजली देने के लिए रक्तदान शिविर लगा कर रक्त दान किया. लघु उद्योग भारती बिहार के प्रदेश सचिव नरेंद्र चौधरी ने भी रक्तदान किया. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्दांजली देते हुए नरेंद्र चौधरी ने कहा कि जवानों की शहादत को ये देश कभी नहीं भूलेगा. आज पूरा देश एक सुर में पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रही है. लघु उद्योग भारती भी भारत सरकार से यही मांग करती है पकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाए.
मौके पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष शिवशंकर साहू व अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.