रेलवे निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने एक आम सभा की. सभा में बीएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम.पी.सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप चक्रवर्ती रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री सुमन कुमार सिंह उपस्थित थें.
हाल में ही पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ में विलय हुई कांग्रेस मजदूर संघ के संरक्षक ह्रितिक राय व उनके कार्यकार्ता भी उपस्थित थें. रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री सुमन कुमार सिंह ने कहा कि निजीकरण पर जल्दी फैसला नहीं हुआ तो रेल मजदूर संघ आन्दोलन की तैयारी करेगी.
बैठक में रेल चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. रेल चुनाव की तैयारी को लेकर आज प्रथम चरण में सोनपुर व मुज्जफरपुर में कार्यकर्ताओं के बिच जनसंपर्क का अभियान चलाया गया.