विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रानीपतरा राजकीय बुनयादी स्कूल के प्रांगण में रविवार को प्रखंड स्तरीय बैठक की। जिसमें प्रांत के विभाग मंत्री सह कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार लाठ, बजरंग दल जिला संयोजक चंदन राज और जिला मिलन प्रमुख रमन नायक शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार मोनू ने की।
विभाग मंत्री बिनोद लाठ ने ने कहा कि हिंदु धर्म एक वैज्ञानिक जीवन शैली हैं। इसमें किए गए कार्यो जैसे प्रणाम करना, मस्तक पर चंदन टिका लगाना, गो पालन करना, घरमें तुलसी पूजन करना, हवन करना, सूर्य देव को जल अर्पित करना, उपवास करना आदि से धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ मिलता हैं। कार्य ये हमारे जीवन को सीधा लाभवन्तित करते है।
बैठक में धर्म रक्षा निधी का संग्रह किया गया और संगठन का विस्तार करते हुए पूर्णिया पूर्व के लिए पीके पल्लव को प्रखंड बजरंग दल का संयोजक बनाया गया वही श्रीभानु प्रताप को चाँदी पंचायत का अध्यक्ष का दायित्व दिया गया।
बैठक में चाँदी पंचायत के संयोजक अजय चौधरी, सत्संग प्रमुख अरुण कुमार, मुकेश कुमार, राज पांडेय, संजय पांडे, राजेश पांडेय, पिंटू कुमार, मिथलेश कुमार, प्रखंड सदस्य अमित कुमार, धुव्र झा, राणा, विवेक, सहित आमजन मौजूद थे।