लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग, किशनगंज के परिसर में पूर्णिया विभाग स्तरीय समिति सदस्य सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, विभाग संयोजक अजय कुमार सिंह, अधिवक्ता एवं प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्रबंध समिति के सभी अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि हमारी शिक्षा नीति भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय मूल्य पर आधारित है। इस शिक्षा नीति के द्वारा शिक्षक पढ़ाते समय विदेश का उदाहरण नहीं देंगे अपने आसपास की घटी घटनाओं तथा अपने देश के महापुरुषों का उदाहरण देकर विषय को समझने का प्रयास करेंगे। बच्चों के रुचि के अनुसार प्रारंभिक पठन-पाठन की शुरुआत होगी। किशनगंज की पावन धरती पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विकसित व समग्र संसाधनों से युक्त वाटिका के विकास से सभी को अवगत कराया।
पूर्णिया विभाग स्तरीय समिति सदस्य सम्मेलन में पूर्णिया विभाग के कुल चार जिले पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार तथा अररिया हैं। विभाग द्वारा संचालित 22 विद्या भारती विद्यालयों से कुल 100 समिति सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नंद किशोर पोद्दार व शिशिर दास, कोषाध्यक्ष नाथून प्रसाद, सुशांत गोप सदस्य अरविंद मंडल जी आमंत्रित सदस्य , डॉ. मीना कुमारी जी सदस्य, हरिशचंद्र मिश्र सदस्य,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कुमारी गुड्डी जी, मालती देवी आदि की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज की सचिव डॉक्टर नेहा राज ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। उपाध्यक्ष नंदकिशोर पोद्दार जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया । शांति मंत्र के साथ सभा की कार्यक्रम समाप्त हुआ।