पटना, 07 सितम्बर। रष्ट्रीय स्वमंसेवक संघ के कर्मठ स्वमंसेवक और संघ की मासिक पत्रिका ‘संघ प्रवाह’ के संपादक डॉ. प्रेमनाथ पांडेय जी का निधन कल रात लगभाग 10 बजे हृदयाघात के कारण हो गया। डॉ. प्रेमनाथ पांडेय का जन्म 15 नवम्बर, 1953 को बिहार के मुंगेर जिले में हुआ था. उनकी उच्च शिक्षा भागलपुर विश्वविद्यालय से हुई थी।
उन्होंने 1994 में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाह करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख, लोक भारती, उत्तर बिहार के प्रदेष सचिव, शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के सह सचिव एवं प्रदेश सचिव रहे। विद्या भारती से सेवानिवृत्त होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मासिक पत्रिका संघ प्रवाह के संपादक बन गए । समाज में उनकी पहचान एक कुषल कार्यकर्ता, सतत् अध्ययनषील, चिंतनषील, मिलनसार एवं कुषल बौद्धिककर्ता के रुप में रही।