अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज पटना विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुलपति से मांग किया कि पटना विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम में विलंब हो रहा है. जिसके कारण पूरे राज्य के छात्र नामांकन को लेकर परेशान है।
छात्र कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया लगभग पूरी होने के कगार पर है यह एक गंभीर मुद्दा है। छात्र कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन दिया और इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेकर जल्द से जल्द हल निकालने का आग्रह किया।