रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की बैठक 28 जुलाई, 2019 को पटना के GPO सभागार में रेलवे की पोस्टल के साथ संयुक्त बैठक होने वाली है. जो आगामी चुनाव व रेलवे के निजीकरण के विरोध में शक्ति प्रदर्शन हेतु आहूत की गई है. भारतीय रेल मजदूर संघ के नेतृत्व में होगी इसमें पूर्व मध्य रेलवे के आगामी चुनाव के सभी बूथों पर नियुक्त होने वाले सभी कार्यकर्ता उपस्थिति रहेंगे.
भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस पर रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार शुक्ला ने कहा था कि रेल निजीकरण के विरोध में लम्बी लड़ाई होगी. किसी भी सूरत में निजीकरण नहीं होने दिया जायेगा. कर्मचारी व मजदूर संघ एकजुट रहें. विगत कई दिनों रेल यूनियन चुनाव को लेकर पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ कार्यकर्ता मिलन, बूथ जीतो चुनाव जीतो जैसे कार्यक्रम करते आ रही है.