मुंगेर (विसंके) । वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के अध्यक्ष निर्मल कुमार जालान का आज सुबह पटना के एम्स में निधन हो गया। उनके निधन पर विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वे सदा विद्यालय, समाज एवं देशहित में चिंतन करनेवाले, कर्तव्यनिष्ठ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवक व सामाजिक चेतना के पुरोधा थे।
उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा ने कहा कि निर्मल कुमार जालान मृदुभाषी, साकारात्मक सोच रखनेवाले सदा देशहित में चर्चा करने वाले लोकप्रिय व्यवसायी रहे।
क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका कीर्ति रश्मि ने कहा कि निर्मल कुमार जालान चिंतनशील व्यक्ति थे। समाज सेवा उनका स्वभाविक गुण था। किसी भी समस्या के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
प्रांतीय सोशल मीडिया प्रमुख संतोष कुमार ने कहा कि विद्या भारती, दक्षिण बिहार में उनका सक्रिय सहयोग चिरस्मरणीय रहेगा। निर्मल कुमार जालान व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी थे। शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति उनका गहरा लगाव रहा। उन्होंने विद्यालय को तकनीक से जोड़कर प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास चलाने का प्रयास किया जिससे भैया-बहनों को प्रयोगात्मक विधि से विषय को समझाया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्यो ने उनके तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा।