नवगछिया, 8 फरवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नवगछिया छात्रा इकाई के द्वारा आज मदन अहिल्या महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का विधिगत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सुदामा यादव ने किया. उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करनी चाहिए. महिला समाज को नई दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.

मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य अनुज चौरसिया, अभाविप से महाविद्यालय अध्यक्ष अंजलि कुमारी, महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष लवली कुमारी, उपाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, स्मृति कुमारी एवं गजाधर भगत महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सौरव कुमार, अभाविप कार्यकर्ता सुजीत सिंह चौहान मौजूद थे.