नालंदा, 31 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, बिहार श्री इकाई द्वारा स्थानीय शैक्षणिक महाविद्यालय सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण स्थित पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
छात्रनेता प्रिंस पटेल ने कहा कि स्वाधीनता के उपरांत भारत के भौगोलिक एकता के सूत्रधार, बारदोली किसान आंदोलन के कुशल नेतृत्वकर्ता, गरीब किसान परिवार में जन्में ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक एक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
वही उपस्थित चन्द्रमणि पटेल एवं प्रिंस सक्सेना ने संयुक्त रूप से कहा कि सदरार पटेल भारत की एकता तथा अखण्डता के सूत्रधार थे। उन्होंने पूरे भारत में शांति के साथ एकता तथा अखण्डता का प्रचार किया।
इस मौके पर विभाग संयोजक सज्जन कुशवाहा, छात्रनेता ललन कुमार, नन्दन कुमार, सुमन्त पटेल, प्रतीक राज, कुमार शानू, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।