राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ज्येष्ठ, तपस्वी स्वयंसेवक डॉ. श्रीराम जी जोशी का कल ४ मार्च को दोपहर ४. १५ बजे देहांत हुआ. वे ८५ वर्ष के थे.
विश्वेश्वरय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्राध्यापक रहे. श्रीराम जी बचपन से संघ के स्वयंसेवक थे. देवदुर्लभ कार्यकर्तांओं में से एक श्रीराम जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन एवं परिवार संघ के लिए अर्पित किया. संघ के द्वितीय सरसंघचालक प. पू गुरूजी से लेकर वर्तमान सरसंघचालक जी तक सभी से उनके आत्मीय संबंध रहे. संघ में शिशु स्वयंसेवक से लेकर प्रान्त सह संघचालक तक अनेक दायित्वोंका आपने निर्वहन किया. अनेक सामाजिक संगठनों में आप सक्रिय थे.
कल प. पू. सरसंघचालक मा. डॉ. मोहन जी भागवत एवं सरकार्यवाह मा. श्री. भय्याजी जोशी ने श्रीराम जी के घर पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. कल रात ८ बजे नागपुर के अंबाझरी घाट पर अंतिम संस्कार हुए. २२ मार्च २०२० को नागपुर के महर्षि व्यास सभागृह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है.